पांच लाख रंगदारी मांगने के आरोप में पांडेय गिरोह के एक आरोपी गिरफ्तार

दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 5:44 PM
an image

पांच लाख रंगदारी मांगने के आरोप में पांडेय गिरोह के एक आरोपी गिरफ्तार

दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

हजारीबाग.

गिद्दी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय मध्य विद्यालय के संवेदक से पांच लाख लेवी मांगने के आरोप में पांडेय गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी गिद्दी के कुरकुट्टा गांव के कृपाल बेदिया पिता रामेश्वर बेदिया है. पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. राजकीय मध्य विद्यालय का नया भवन का निर्माण चल रहा है. पांच जुलाई को मुंशी व संवेदक से अपराधियों ने धमकी देकर पांच लाख की लेवी मांगी थी. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि संवेदक व मुंशी से पांडेय गिरोह के चार-पांच अपराधियों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. धमकी दी कि रंगदारी के बिना कार्य करने पर जान से मारे जाओगे. अपराधियों की पहचान के लिए बड़कागांव एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू हुई. इसमें वासरी काॅलोनी के आनंद तुरी, कुरकुट्टा गांव के कृपाल बेदिया, सौंदा के आलोक राज की संलिप्ता पायी गयी. पतरातू-भुरकुंडा थाना कांड संख्या 204-2024 मामले में 10 अगस्त को पुलिस ने आलोक राज और आनंद तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि कृपाल बेदिया को गिद्दी थाना क्षेत्र के अरगड्डा गांव से 10 अगस्त की रात गिरफ्तार किया गया. कृपाल पूर्व में टीपीसी उग्रवादी संगठन के लिए कार्य करता था.

घटना की योजना सोशल मीडिया पर बनाते थे अपराधी :

एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी सोशल मीडिया से जुड़कर घटना को अंजाम देने की योजना बनाते थे. पांडेय गिरोह के तीनों आरोपी टेलीग्राम, व्हाट्सप और जंगी एप्प से एक-दूसरे से जुड़े रहते थे. गिद्दी, भुरकुंडा, बड़कागांव, केरेडारी, रामगढ़ व पतरातू क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के संवेदकों को धमकी देने और लेवी की मांग करते थे. धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल और लाल रंग की पल्सर बाइक जब्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version