अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने चलाया अभियान

हजारीबाग एसपी के निर्देश पर कटकमसांडी के गुरुडीह और डांटो के गंभीरिया कांड में यह अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:04 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी पुलिस ने शुक्रवार को पोस्ता खेती के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान डांटो टोला के गंभीरिया कांड जंगल के आसपास लगे पोस्ता की खेती को नष्ट किया. थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार के नेतृत्व में प्रभारी वनरक्षी श्रवण कुमार, सुबोध सिंह, सुधांशु सिंह सहित पुलिस बल के जवान ने छापामारी की. पोस्ता की खेती से संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एक सप्ताह पूर्व कटकमसांडी थाना क्षेत्र के गुरुडीह गांव के सुराही टोंगरी नाला में पुलिस निरीक्षक पेलावल एवं वन विभाग की संयुक्त छापामारी में करीब 3.88 एकड़ भूमि में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया था. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर कटकमसांडी के गुरुडीह और डांटो के गंभीरिया कांड में यह अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version