: बहला-फुसल कर प्रेम जाल में फंसाया हजारीबाग. नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले के एक आरोपी को मुफ्फसिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुकुंदगंज निवासी विश्वजीत विश्वकर्मा (पिता सुरेश विश्वकर्मा) के रूप में की गयी. मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हरहद गांव में संचालित एक निजी विद्यालय में शिक्षक था. नाबालिग के परिजनों ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला मुफ्फसिल थाना में दर्ज कराया है. आरोपी शिक्षक नाबालिग को बहला फुसला कर प्रेम जाल में फंसाया. उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. कई माह बाद घटना की जानकारी नाबालिग के परिजनों को हुई. नाबालिग से उसके परिजनों ने पूछताछ की, फिर परिजनों ने मुफ्फसिल थाना पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. नाबालिग की मेडिकल जांच : थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा की पीड़िता की मेडिकल जांच शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करायी गयी. इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है