20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मवेशी को मार डाला,फसल भी रौंदी

टाटीझरिया प्रखंड में हाथियों के उत्पात से भयभीत हैं लोग

दहशत: टाटीझरिया प्रखंड में हाथियों के उत्पात से भयभीत हैं लोगटाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में लोग इन दिनों 23 हाथियों के उत्पात से दहशत में हैं. हाथियों ने गोधिया निवासी मुंशी मिस्त्री की एक गाय को कुचल कर मार डाला. वहीं खेत में लगी गेहूं, सरसो, चना, लहसुन, गोभी, आलू की फसल व घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा गोधिया निवासी शंकर राणा के केले के पौधे व अमनारी करमाटांड़ निवासी ममता देवी के खेत में लगी फसलों को रौंद दिया. जंगली हाथियों के भय से डहरभंगा, गोधिया, केसडा, घुघुलियां, बौधा, अमनारी, खंभवा, बांडीह आदि गांव के लोग रतजग्गा करने को विवश हैं. हाथियों को भगाने के लिए टाटीझरिया पूर्वी वन क्षेत्र पदाधिकारी और पश्चिमी वन पदाधिकारी लगे हुए हैं.

भेलवारा पंचायत में हाथियों का उत्पात :

हजारीबाग. सदर प्रखंड की भेलवारा पंचायत के कई गांवों के आसपास हाथियों का झुंड तीन दिनों से विचरण कर रहा है. इस दौरान खेत-खलिहान में रखे धान को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों ने सलैया, बोचो, बभनी समेत आसपास के खेत में लगे धान और खलिहान में रखे धान खा गये. ग्रामीणों की मानें, तो शुक्रवार को चार हाथी सीतागढ़ के कारी पत्थर जंगल में देखे गये हैं. वनरक्षी सीतागढ जंगल में हाथियों की गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं. हाथी भगाने वाली टीम भी जंगल में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें