Loading election data...

बाबा श्याम के दरबार में स्वर्ग लोक की झांकी ने मनमोहा

मुनका बगीचा में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा एक दिवसीय तृतीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 5:54 PM

श्री श्याम मनुहार महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मना

हजारीबाग.

मुनका बगीचा में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा एक दिवसीय तृतीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम की पूजा से हुई. बाबा श्याम की पूजा श्री राणी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने की. महोत्सव में विभिन्न मंडल के सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किया. 17 वर्षीय कलाकार रोहित शर्मा और कृष्ण कुमार ने श्याम भक्तों को खूब झूमाया. सुप्रसिद्ध भजन गायक शुभम रूपम के गीतों पर लोगों ने खूब तालियां बजायी. शुभम रूपम ने तेरी बात करते-करते, खाटू में जो आया फंसता ही जा रहा है, बाबा के असीम प्रेम, हर कदम पर मैं भला क्यों हार जाता हूं…, ऐसे अनेकों भजन प्रस्तुत किए. भजन संध्या के दौरान बाबा श्याम का अखंड ज्योति, इत्र की वर्षा, मनोहारी शृंगार, सवामणि, छप्पन भोग व महाभोग का आयोजन किया गया. बाबा श्याम दरबार के समक्ष अलौकिक झांकी के रूप में स्वर्ग लोक की झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार तुलसीधाम कोलकाता और श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार रामगढ़ कैंट का विशेष सहयोग रहा. बाबा श्याम की आरती के बाद तृतीय श्री श्याम मनुहार महोत्सव संपन्न हुआ. आयोजक मंडली ने कार्यक्रम में शामिल सभी श्याम भक्तों और कलाकारों का आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version