अलग-अलग दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

पहली घटना कमलवार के पास, दूसरी सियरकोनी के पास घाटी में सांझा के पास हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:29 PM

पहली घटना कमलवार के पास, दूसरी सियरकोनी के पास घाटी में सांझा के पास हुई चौपारण. जीटी रोड पर शुक्रवार को अलग-अलग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घटना कमलवार के पास घटी. बरही से गया की ओर जा रही एक वाहन (स्कार्पियो) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में राजू कुमार (49) की मौत हो गयी, जबकि वाहन में सवार समीर कुमार, अभिषेक कुमार, अवनीश कुमार (गया) एवं हरजीवन राम (सिमडेगा) घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घायलों ने बताया उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई पलट गयी. दूसरी घटना सियरकोनी के पास घाटी में सांझा के पास हुई, जहां हरियाणा से बिजली का सामान लेकर कोलकाता जा रही कंटेनर में आग लगी गयी. घटना में कंटेनर का अगला हिस्सा जल कर खाक हो गया. सूचना पर अग्निशामक वाहन पहुंचा, फिर आग पर काबू पाया गया. चालक श्याम लाल ने बताया गाड़ी घाटी चढ़ रही थी, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version