खेत में काम रहे देवर की करंट लगने से मौत, भाभी गंभीर
पेलावल थाना क्षेत्र के खुटरा में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
हजारीबाग.
पेलावल थाना क्षेत्र के खुटरा में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पहचान खुटरा निवासी हसनैन अहमद उर्फ चंटू (पिता हकुल खैर) के रूप में हुई है. जबकि उसे बचाने गयी उसकी भाभी को भी करंट लगा, जिससे वह अचेत हो गयी. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना शनिवार की शाम की है. बताया गया कि शाम को हसनैन अहमद अपने खेत में काम कर रहा था. खेत से ही होकर बिजली का तार गुजरा है. बिजली का तार टूट कर वहां गिरा था. काम के दौरान हसनैन ने तार को नहीं देखा और धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे अचेत होकर गिर पड़ा. हसनैन काे खेत में अचेत पड़ा देख उसकी भाभी वहां पहुंची और उसे उठाने का प्रयास किया, तो उसे भी करंट का झटका लगा, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. बाद में परिजन दोनों को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने हसनैन को मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है