21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: सभी 16 प्रखंड से एक हजार किसान जुटेंगे, जिला स्तरीय किसान मेला सात को

इसमें तीन बेहतर किसान को पुरस्कृत किया जायेगा. विभाग की ओर से सभी को प्रशस्ति पत्र मिलेगा. मौके पर अलग-अलग स्टॉल लगेगा. जहां सभी किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी मिलेगी.

हजारीबाग: जिला स्तरीय किसान मेला सात फरवरी को शंकरपुर स्थित आत्मा कार्यालय परिसर में लगेगा. इसमें सभी 16 प्रखंड सदर, कटकमसांडी, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, विष्णुगढ़, बरकट्ठा, चौपारण, बरही एवं दारू से लगभग एक हजार किसान जुटेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का ने शुक्रवार को बताया कि मेले में किसान अपनी-अपनी ओर से उत्पादित फल, सब्जी एवं अन्य खाद्यान सामान की प्रदर्शनी करेंगे.

इसमें तीन बेहतर किसान को पुरस्कृत किया जायेगा. विभाग की ओर से सभी को प्रशस्ति पत्र मिलेगा. मौके पर अलग-अलग स्टॉल लगेगा. जहां सभी किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी मिलेगी. किसान गोष्ठी होगी. वहीं, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक सभी किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देंगे. किसान भी उन्नत खेती करने में हो रही परेशानी से संबंधित सवाल पुछ सकतें हैं. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार शुरू है. शुक्रवार को जिला कार्यालय में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मियों की बैठक कर मेले की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये.

Also Read: हजारीबाग: जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला रेत दी, मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें