14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का विकास इंडिया गठबंधन ही कर सकती है : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीए पर जम कर हमला बोला.

विष्णुगढ़. प्रखंड के बनासो के हटियाटांड़ मैदान में बुधवार को मांडू विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जेपी पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीए पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी सरकार को गिराने में लगी रही. हमने हार नहीं मानी़ अंततः साजिश के तहत मुझे जेल में डाला गया. इसके बाद भी हमारी सरकार नहीं गिरी. पांच सालों में हमने काफी चुनौती देखी. उन्होंने कहा कि पांच साल हमने एनडीए को झारखंड की सत्ता से बाहर रखा. अब सत्ता में वापसी के लिए बिना पानी की मछली की तरह उनकी छटपटाहट बढ़ी हुई है. कहा कि 24 साल के झारखंड में 20 साल भाजपा ने शासन किया, लेकिन झारखंड का विकास जिस गति से होना चाहिए था, नहीं हुआ. झारखंड का सही मायने में विकास इंडिया गठबंधन की सरकार ही कर सकती है. झारखंड अलग राज्य की लड़ाई झामुमो ने लड़ी. परिणाम स्वरूप झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला. मांडू विधानसभा सीट से प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा विधायक के रूप में उनके पिता स्व टेकलाल महतो ने लंबे समय तक की है. अब यह सिलसिला जारी रहे, इसलिए पुन: कांग्रेस को मांडू विधानसभा सीट में विजय दिलानी होगी. कुमार महेश सिंह, जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, उत्तम महतो, राजकुमार महतो, रजी अहमद, शंभु लाल यादव, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार ने भी सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें