12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन

डिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हजारीबाग की निर्मित दो उत्पादों ने दिल्ली में धूम मचा दी.

1हैज31में- ट्रेड फेयर में अपने उत्पादों के साथ नीतीश कुमार 1हैज32में- अपने उत्पादों के साथ सुनीता हजारीबाग. इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हजारीबाग की निर्मित दो उत्पादों ने दिल्ली में धूम मचा दी. यह मेला दिल्ली प्रगति मैदान में 21 से 27 नवंबर को आयोजित की गयी थी. इस मेले में देश भर के उत्पादों को स्टॉल लगाये गये थे. इस मेले में जमुनिया सखी मंडल के ब्रास और ब्रोंस के बर्तन और मार्शल बुनकर कजरी कोटन के उत्पादों को स्टॉल में लगाया गया था. दोनों ही स्टॉलों में झारखंड के उत्पादों को खरीदने के लिए सातों दिन भीड़ रहे. हजारीबाग के उत्पादों ने देश स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही. सात दिन में जमुनिया सखी मंडल ब्रास ब्रॉउंज के बर्तन ने एक लाख दस हजार रूपये का मार्केटिंग की. साथ ही ओड़िसा, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के व्यापारियों ने इस सखी मंडल के साथ व्यापार करने की रूचि दिखाया है. इधर कजरी कॉटन के सूती की साड़ी ग्राहकों को खूब भाया. इन दोनों संस्थानों को डीएमएफटी मद से उत्पादों को बेहतर करने के लिए आर्थिक मदद की गयी थी. जमुनिया सखी मंडल के ब्रास, ब्राउंज के संचालक नीतीश कुमार ने बताया कि हमारा प्रोडक्ट आइटीएफ में अलग था. लोग कांसा और पीतल के बने डीनर सेट लोगों को भा रहा था. इधर कजरी कॉटन के सुनीता ने बताया कि इस ट्रेड फेयर में व्यापार से संबंधित काफी कुछ जानने को मिला. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि इस प्रकार के बड़े मंच के माध्यम से हम अपने उत्पादों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध करवा सकते हैं. जिले में कई संस्थाएं हैं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं. यह एक साकारात्मक पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें