1,18,603 लोगों में सिर्फ 26239 का हुआ ई-केवाइसी
छह दिसंबर तक 26 हजार 239 लोगों का ही ई-केवाइसी हो पाया है.
बरही. राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड में दर्ज परिवार के मुखिया सहित परिवार के सदस्यों का इ-केवाइसी कराने का निर्देश दिया है. बरही प्रखंड में लाल कार्ड में 84,524, अंत्योदय कार्ड में 19,426 व हरा कार्ड में 14,653 लोगों के नाम दर्ज हैं. तीनों कार्ड मिलाकर एक लाख 18 हजार 603 लोग हैं. इन सभी का इ-केवाइसी 31 दिसंबर तक किया जाना है, पर छह दिसंबर तक 26 हजार 239 लोगों का ही ई-केवाइसी हो पाया है. राशन कार्ड धारी व परिवार के सदस्य अपने पीडीएस दुकानदार के पास केवाइसी के लिए दौड़ लगा रहे हैं. दुकानदार अक्सर लिंक फेल रहने की बात कह रहे हैं. इस वजह से बहुत से लोगों का ई-केवाइसी नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा कई परेशानी है. कुछ बुजुर्गों की अंगुलियों के चिह्न मिट जाने का कारण उनका ई केवाइसी नहीं हो पा रहा है. हाथ से निशक्त लोगों के साथ परेशानी हो रही है. किसी के पास आइरीश मशीन की व्यवस्था नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है