तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई पैक्सों में नहीं हुई धान की खरीदारी
घंटों इंतजार करने के बाद बिना धान बेचे मायूस लौट गये.
हजारीबाग. जिले के कई पैक्सों में धान की खरीदारी मंगलवार को नहीं हो पायी. किसान धान बेचने के लिए पैक्स आये. घंटों इंतजार करने के बाद बिना धान बेचे मायूस लौट गये. पैक्सों के बाहर धान से भरे ट्रैक्टर की ट्राली खड़ी रही. जानकारी के अनुसार, धान की खरीदारी के लिए पैक्सों को पॉश मशीन उपलब्ध करायी गयी है. यह मशीन रांची मुख्यालय से नियंत्रित होती है. मंगलवार को कई पैक्सों की पाॅश की लॉगिन नहीं हुई, जिसके कारण धान खरीदारी नहीं हुई. रसोइया धमना पैक्स के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि सुबह से ही पैक्स की पॉश मशीन काम नहीं कर रही है. पॉश मशीन ऑन करने पर लिख रहा है कि आपके गोदाम का स्टॉक फूल हो गया है, जिसके कारण आपकी लॉगिन बंद कर दी गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि शिकायतों की जांच के लिए रसोइया धमना पैक्स गया था. जांच के दौरान पॉश मशीन में तकनीकी गड़बड़ी बतायी जा रही है. इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए अधिकारियों से बात की गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि पैक्स के धान की खरीदारी के पोर्टल में कुछ गड़बड़ी आयी है, जिसके कारण किसानों को यह परेशानी हो रही है. जल्द इसे ठीक कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है