सहायक शिक्षिका के खिलाफ गोलबंद हुए पंचायत प्रतिनिधि
कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना उर्दू कन्या मिडिल स्कूल की सहायक शिक्षिका नाहिद परवीन के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि गोलबंद होने लगे हैं.
सहायक शिक्षिका पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप
प्रतिनिधि, कटकमसांडीकटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना उर्दू कन्या मिडिल स्कूल की सहायक शिक्षिका नाहिद परवीन के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि गोलबंद होने लगे हैं. इस संबंध में वार्ड सदस्यों की बैठक बुलायी गयी, जिसकी अध्यक्षता मुखिया नूरजहां खातून ने की. बैठक में सहायक शिक्षिका को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. बैठक के बाद मुखिया ने उपायुक्त को आवेदन दिया है, जिसमें उक्त सहायक शिक्षिका को उक्त स्कूल से हटाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि उक्त शिक्षिका स्कूल के बच्चों के अलावा शिक्षकों व अभिभावकों के साथ अभद्र व्यहार करती हैं . बैठक में वार्ड सदस्य समीरा खातून, रेखा देवी, नसीना बानो, शबाना खातून, सोनम देवी, बिंदु देवी, नेहा कुमारी, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद मुस्तकीम व अख्तर आलम सहित अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी सहायक शिक्षक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुखिया को आवेदन दिया था. बताया गया कि कुछ माह पूर्व पंचायत जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में सहायक शिक्षक पर राशि गबन का भी आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें विभाग द्वारा प्रधानाध्यापिका पद से हटा कर सहायक शिक्षिका के पद पर रखा गया है. मुखिया नूरजहां खातून ने बताया कि जब से यह शिक्षिका स्कूल में आयी हैं, तब से पठन-पाठन बाधित हो गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है