Loading election data...

कालीबाड़ी में सत्संग और ग्रंथों का पाठ

कालीबाड़ी चौक स्थित इंदु लाल मार्केट में मंगलवार को परमाराध्या जगत जननी श्रीश्री बॉड़ मां की 131वां अविर्भाव दिवस पर सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 7:55 PM

हजारीबाग.

कालीबाड़ी चौक स्थित इंदु लाल मार्केट में मंगलवार को परमाराध्या जगत जननी श्रीश्री बॉड़ मां की 131वां अविर्भाव दिवस पर सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया. सत्संग में सैकड़ों महिला-पुरुष पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना विनती और ग्रंथों के पाठ के साथ हुई. कृति प्रभों ने भजन गाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केपी यादव सह प्रतिऋत्विक श्रीश्री ठाकुर जी के भावधारा पर विचार प्रकट किए. इन्होंने कहा कि अपने बचो और सबको बचाओ, उसको ही तुम धर्म समझो. सतनाम मनन करो और सत्संग का आश्रय ग्रहण करो, उन्नति के लिए सोचना नही पड़ेगा. मौके पर ललिता, मृदुला, रेणु, मिलन माला, सरिता, देवंती, बबीता, शंभु गुप्ता, राजेश कुमार पासवान, ओमप्रकाश, डॉ अमरेंद्र भास्कर, अवधेश कुमार सिंह, प्रदीप परिमल, बासुदेव यादव, बिनोद गुप्ता, मुकेश सिन्हा, जितेंद्र कुमार, विष्णु जायसवाल, नवीन कुमार, संजय कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version