Loading election data...

बच्चों की प्रतिभा निखारने में मदद करें अभिभावक : शिक्षक

आदर्श मध्य विद्यालय में अभिभावक शिक्षक की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व संचालन दीपक राणा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:22 PM

आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक अभिभावक की बैठक

बड़कागांव.

आदर्श मध्य विद्यालय में अभिभावक शिक्षक की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व संचालन दीपक राणा ने किया. मुख्य अतिथि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, पंसस रितेश ठाकुर, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष राम शामिल हुए. प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा व अनुशासन में बदलाव आया है. पंसस रितेश ठाकुर ने अभिभावकों से कहा कि विद्यालय में आपके बच्चे छह घंटे रहते हैं. बाकी समय आपलोग के साथ रहते हैं. इसलिए अभिभावक भी बच्चों को घर में गाइड करें. शिक्षिका नीलू कुमारी ने कहा कि अब हमारा विद्यालय पीएम श्री मध्य विद्यालय बन गया है. यहां पर केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर पढ़ाई होगी. शिक्षक चेतलाल राम ने कहा कि हमारा प्रयास है बच्चों की प्रतिभा को निखारना. शिक्षक संजय सागर ने कहा कि विद्यालय में हर सप्ताह शनिवार को विषय वार परीक्षा ली जाती है. इससे बच्चों में पढ़ने लिखने की क्षमता बढ़ती है. मौके पर वार्ड सदस्य गणेश राम, प्रबंधन समिति सदस्य रोहित साव, गोपाल महतो, शिक्षक विनोद रजक, बिना साहू, निगार सुलताना, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, रवि कुमार रवि, मिताली कुमारी, हेमेंद्र कुमार, निधी सिन्हा, मुनेश कुमार राम, कैसर अंजुम, कार्तिक कुमार सोनी, चंद्रावती वर्मा, राजू कुमार, तुलसी महतो, शकुंतला कुमारी, संतोषी कुमारी, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती कुमारी, देवनाथ कुमार, मो जमशेद अंसारी, नकुल महतो समेत समिति के सदस्य एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version