हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत मरीज की मौत शुक्रवार को हो गई. मृतक के परिजन हॉस्पिटल प्रबंधन और चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इसके बाद मृतक के परिजन और चिकित्सकों के बीच मारपीट हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस पहुंचकर मृतक की ओर से आये तीन लोगों को हवालात में बंद कर दिया. क्या है मामला- टाटीझरिया प्रखंड के झरपो गांव के गणेश राम 60 वर्ष शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 15 अगस्त को भर्ती हुए. उनका इलाज मेडिसिन वार्ड में चल रहा था. शुक्रवार की सुबह 10 बजे इलाजरत मरीज गणेश राम की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे. थाना में आवेदन- शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ सोमा उरांव ने घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि मरीज गणेश राम की स्थिति को देखते हुए उसकाे रिम्स रेफर कर दिया गया था. बावजूद मरीज को रिम्स नहीं ले गए. यहां जो हो सका इलाज किया गया. मरीज की मृत्यु होने के बाद परिजन चिकित्सकों के साथ मारपीट करने लगे. चिकित्सकों ने आपातकालीन सेवा बंद किया- मृतक के परिजनों द्वारा चिकित्सकों के साथ मारपीट करने के विरोध में डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवा बंद कर दिया. आपातकालीन सेवा चालू करने के लिए प्रशासन ने चिकित्सकों से बात की है. मामले की जांच चल रही है- हॉस्पिटल में चिकित्सकों और परिजनों की बीच हुई मारपीट मामले की जांच सदर पुलिस कर रही है. सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा ने कहा की पूछताछ के लिए तीन लोगो को थाना लाया गया है. हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है