चिकित्सा प्रभारी ने लोगों को गुनगुना पानी पीने की दी सलाह बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्र में मौसम के बदलाव के कारण ठंड बढ़ गयी है. तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी-जुखाम और खांसी के मरीज बढ़ गये हैं. बड़कागांव, सांढ, बिश्रामपुर, नयाटांड़, गोसाई बलिया, बादम, हरली, गोंदलपुरा, अंबाजीत, महुगायी खुर्द, चंदोल, सिंदवारी, सोनबरसा, सीकरी, सिरमा समेत अन्य क्षेत्रों में सर्दी, बुखार व खांसी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी अस्पताल, निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम में मरीजों की संख्या हर दिन देखा जा रहा है. बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार का कहना है कि पिछले दिन हुई बारिश से तापमान में उतार चढ़ाव आया है. जिसके कारण सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़े है. ये समस्याएं इस सीजन में सबसे ज्यादा होती हैं. नाक से वायरस प्रवेश करता है और शरीर में पहुंच जाता है. इस वायरस से बचने के लिए शरीर का तापमान बनाये रखने की जरूरत होती है. लोग शरीर में पानी की मात्रा कम न करें और गुनगुना पानी पीयें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है