छुट्टी के दिनों में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें: डीइओ
मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर शिक्षा अधिकारियों ने किया मंथन
हजारीबाग. जिले में झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा अधिकारियों ने शनिवार को मंथन किया. इसमें जिले भर से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए. जिला स्कूल सभागार में दिनभर मंथन का दौर चला. डीइओ प्रवीण रंजन ने कहा परीक्षा शुरू होने में अब एक महीना रह गये हैं. उन्होंने विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में विशेष कक्षा और मॉडल टेस्ट लेने पर जोर दिया है. प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक से डीइओ ने कहा वे छुट्टी के दिनों में भी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देंगे. छुट्टी की भरपाई बाद में होगी. जिले भर में रिजल्ट बेहतर हो और राज्य स्तर पर विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हो, इस पर शिक्षक विशेष जोर देंगे. इसके अलावा भी अन्य रूटिंग कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश डीइओ ने दिया है. बता दें कि 2025 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में कुल 56317 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. मैट्रिक में 76 एवं इंटरमीडिएट में 53 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के अनुमोदन को लेकर झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) को सूची भेजी गयी है. जैक से स्वीकृत होकर सूची जिला को नहीं पहुंची है. जैक को भेजी गयी सूची के अनुसार कटकमदाग प्रखंड को छोड़ कर 15 प्रखंडों में पहले की तरह मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सदर/शहर में 14, बरही में छह, बरकट्ठा में सात, दारू में दो, डाडी में तीन, टाटीझरिया में एक, विष्णुगढ़ में सात, बड़कागांव में चार, केरेडारी में पांच, इचाक में सात, पदमा में चार, कटकमसांडी में तीन, चौपारण में आठ, चलकुशा में तीन एवं चुरचू प्रखंड (चरही) में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है