9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तीसरे किस्त का भुगतान

: 1,33,909 लाभार्थियों के बीच कुल 13.39 लाख रुपये की राशि का भुगतान

हजारीबाग. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तीसरे किस्त की राशि के भुगतान को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डीसी नैंसी सहाय ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नैंसी सहाय, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला परिषद उपाध्यक्ष व अन्य लाभुकों ने संयुक्त रूप से किया. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत स्वीकृत 1,33,909 लाभार्थियों के बीच 13.39 करोड़ राशि खाते में भुगतान किया गया. कार्यक्रम में 25 लाभुकों के बीच तृतीय किस्त भुगतान के लिए प्रमाण-पत्र दिया गया. उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सभी स्वीकृत लाभार्थियों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है. इस योजना से वंचित महिलाओं को योजना से जोड़ कर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा. कार्यक्रम में उपायुक्त, कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा कई लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें