जिला योजना मद से जिले भर में होंगे विकास के काम
जिला योजना मद से दारू की पुनाई पंचायत के लोहंडीकला में नव प्राथमिक विद्यालय से गोबराही नदी तक पीसीसी रोड बनेगा.
हजारीबाग.
जिला योजना मद से दारू की पुनाई पंचायत के लोहंडीकला में नव प्राथमिक विद्यालय से गोबराही नदी तक पीसीसी रोड बनेगा. लगभग 25 लाख खर्च होगा. वहीं, टोला पुनाइटांड़ में मुख्य पथ से दवकुली सीमाना तक पीसीसी रोड बनेगा. इसमें भी लगभग 25 लाख खर्च होगा. सभी योजना के निर्माण कार्य की देखरेख जल पथ प्रमंडल संख्या दो के अधीन है. कार्यपालक अभियंता राहुल मालटो ने सोमवार को बताया कि चालू सत्र 2024-25 में सभी निर्माण कार्य पूरा होगा. उन्होंने कहा विष्णुगढ़ में बलकमक्का के आदिवासी टोला में लमकीटांड़ से नव प्राथमिक विद्यालय बलकमक्का कालीकरण पथ तक पीसीसी रोड बनेगा. इस पर लगभग 24 लाख खर्च होंगे. सदर प्रखंड में फायर फाइटर वाहन के लिए डीप बोरिंग, स्टेटिक टैंक व पार्किंग रोड का निर्माण होगा. इस पर लगभग 13 लाख खर्च होंगे. प्राथमिक विद्यालय सलैया में सेप्टिक टैंक व बोरिंग सहित सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. इस पर लगभग पांच लाख खर्च होंगे. सामुदायिक भवन चान्हो में सेप्टिक टैंक सहित सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. इस पर लगभग दो लाख खर्च होंगे. कटकमदाग के उत्क्रमित मवि कुसुंबा में सेप्टिक टैंक व सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. इस पर लगभग तीन लाख खर्च है. विष्णुगढ़ के उवि बारा में समरसेबल पंप सहित डीप बोरिंग के निर्माण पर लगभग पांच लाख खर्च हैं. वहीं, चौपारण के डॉक्टर बसंत नारायण इंटर कॉलेज बसरिया में सेप्टिक टैंक, शौक पीट व समरसेबल पंप सहित डीप बोरिंग के साथ सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा. इस पर लगभग दस लाख खर्च होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है