मुहर्रम को लेकर दरिया में शांति समिति की बैठक

मुहर्रम को लेकर सोमवार को दरिया जेपी चौक पर शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 4:52 PM

इचाक.

मुहर्रम को लेकर सोमवार को दरिया जेपी चौक पर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर मनीरूद्दीन अंसारी व संचालन मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता ने किया. बैठक में थाना प्रभारी संतोष कुमार शामिल हुए. उन्होंने कहा कि त्योहार में अफवाहों से बचें. सभी लोग मिल जुलकर त्योहार मनाएं. डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जेडीयू बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी अर्जुन कुमार मेहता, जिप सदस्य रेणु देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, कुशल चंद मेहता, इंद्रदेव मेहता, बसंत मेहता, अशोक यादव, झमन रजक, बीरबल मेहता, मनोज मेहता, जगदीश मेहता, बंसी प्रसाद मेहता, मनोज मेहता, सौरभ कुमार, सफीक अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, लियाकत मियां, कलाम अंसारी, इजहार अंसारी, शकूर मियां समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version