पिछले दिन बरही में हुई घटना के बाद बरही बाजार की स्थिति अब सामान्य होने लगी है. सभी दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुल रही हैं. महिलाएं आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने बाजार पहुंच रही हैं. साप्ताहिक बाजार भी पहले की तरह लग रहे हैं. चौक पर एहतियातन पुलिस बल के जवान तैनात हैं. कोयली गांव के हाजी इब्राहिम अंसारी की मुलाकात उनके मित्र श्रीराम से हुई. दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. कई लोग हाट -बाजार में घर-परिवार के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
बरही बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें हंगामा नहीं, अमन पसंद है. किसी भी बात पर बवाल होने से सबसे ज्यादा प्रभावित व्यवसाय होता है. बरही चौक पर मिठाई की दुकान चलाने वाले राजेंद्र मधेसिया ने कहा कि बरही के आम लोगों में कोई मतभेद नहीं है. सभी लोग मिल कर रहते हैं.
बरही चौक पर स्थित कपड़ा दुकान के मालिक कृष्णा गुप्ता ने बताया कि दुलमुंहा में हुई घटना के कारण गांवों के लोग बरही आने से कुछ डरने लगे हैं. बरही चौक पर मो इबरार की कपड़ा दुकान है. अब शांति व्यवस्था बहाल होने के कारण कोई परेशानी नहीं हो रही है.