विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण हुआ. मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पडने वाले विष्णुगढ़ प्रखंड के मतदान केंद्रों में 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड में पडने वाले मतदान केंद्रों में 61.69 प्रतिशत मतदान हुआ. मांडू विधानसभा के लिए विष्णुगढ़ प्रखंड में 128 मतदान केंद्र एवं बगोदर विधानसभा सीट के लिए विष्णुगढ़ प्रखंड में 15 मतदान केंद्र में वोट डाले गये. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कर्मी मुस्तैदी से लगे हुए थे. बूथ संख्या 452 चानो पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने पत्नी ललिता देवी व परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया. विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर सपन महथा, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ नित्यानंद दास मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे.
चुनाव ओके:चुरचू प्रखंड में 70.27 प्रतिशत वोटिंग
चरही. मांडू विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान हुआ. चुरचू प्रखंड के 54 बूथों पर 70.27 प्रतिशत वोट पड़े. मतदाता सुबह से अपने मतदान केंद्रों में पंक्तिबद्ध खड़े हो गये थे. अपनी बारी आने पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियण. मतदान खत्म होने पर इवीएम और वीवीए पैट को सील कर मतदान कर्मी स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो गये. हजारीबाग पुलिस पर्यवेक्षक आइजी नजमुल होदा, डीडीसी इश्तियाक अहमद, बीडीओ ललित राम कई बूथों का जायजा लिया.मांडू सीट के लिए दारू में 66.38 प्रतिशत मतदान
दारू. मांडू विधानसभा सीट के चुनाव में दारू प्रखंड के चार मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदान हुआ. 3290 मतदाताओं में से 2184 मतदाताओं ने मतदान किया. इस मतदान केंद्र में 949 पुरुष मतदाता और 1235 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र संख्या एक दिगवार में 1005 मतदाताओं में से 702, मतदान संख्या दो राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंजिया 876 मतदाता में से 586, राजकीयकृत उत्क्रमित मवि रचंगा में 685 मतदाता में से 442 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय रहमदगा में 724 मतदाता में से 454 मतदाताओं ने वोट डाले. प्रखंड में 66.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान को लेकर दारू बीडीओ हारून रसीद, सीओ रामबालक कुमार, थाना प्रभारी शफीक खान मुस्तैद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है