केरेडारी-हजारीबाग मार्ग सुबह सात से दोपहर दो बजे तक रहा बाधित
परिवार को एक सदस्य को नौकरी देने के आश्वासन पर जाम हटा
गर्रीकला चौंक से राजाबागी तक वाहनों की लगी लंबी कतार
प्रतिनिधि, केरेडारीकेरेडारी-बड़कागांव मुख्य पथ में गर्रीकला तीन पेड़वा के समीप सड़क किनारे गिरे पेड़ में टकराने से बाइक सवार गर्रीखुर्द निवासी पिंटू सोनी (पिता किर्तन सोनी) की मौत से गुस्साये लोग शनिवार की सुबह सड़क पर उतर आये. शव के साथ केरेडारी-हजारीबाग मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. सुबह करीब सात बजे से जाम शुरू हुआ. प्रभावित परिवार को मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि सड़क पर गिरे पेड़ की वजह से घटना हुई. ऐसे में राज्य सरकार व एनटीपीसी पीड़ित परिवार को नौकरी व मुआवजा दें. जाम की सूचना मिलने पर केरेडारी सीओ रामरतन वर्णवाल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार पहुंचे. उन्होंने जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. गर्रीकला मुखिया हित नारायण साव, विकास साव, बालेश्वर साव व एनटीपीसी प्रबंधन की उपस्थिति में वार्ता हुई. पीड़ित परिवार को एनटीपीसी में एक सदस्य को रोजगार देने, 20 हजार नकद व सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया गया. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम शनिवार अपराह्न करीब दो बजे हटा लिया गया. जाम करीब सात घंटे तक रहा. इससे पहले जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात गर्रीकला निवासी पिंटू सोनी बाइक से बड़कागांव से घर जा रहा था. इसी क्रम में रात करीब नौ बजे गर्रीकला तीन पेड़वा मोड़ के समीप सड़क पर गिरे पेड़ की वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसमें उसकी मौत हो गयी.घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था पिंटू
पिंटू सोनी की सड़क दुर्घटना में मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, विधवा मां व एक भाई को छोड़ गया है. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है