11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग की कार्यशैली से अचंभित हैं शहर के लोग

पेबर ब्लॉक उखाड़ कर फिर से लगाने की तैयारी

पेबर ब्लॉक उखाड़ कर फिर से लगाने की तैयारी

अभियंता की दलील: कालीकरण होने से सड़क की ऊंचाई बढ़ जायेगी हजारीबाग. पीडब्ल्यूडी ने अच्छी खासी सड़क पर लगे पेबर ब्लॉक उखाड़ कर फिर से लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिये टेंडर निकाला है. इस सड़क के निर्माण पर विभाग एक करोड़ से अधिक खर्च करेगा. निविदा लेने वाली कंपनी ने सड़क पर लगे पेबर को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है. सोमवार को संत कोलंबा कॉलेज मोड़ नीलांबर पीताबंर चौक से काॅलेज गेट तक पेबर ब्लॉक को उखाड़ दिया गया है. दोनों तरफ के फुटपाथ पर लगे पेबर ब्लॉक को जेसीबी की सहायता से उखाड़ा जा रहा है. बाद में इसी पेबर ब्लॉक को फिर से लगाया जायेगा.

दो वर्ष पहले लगा था पेबर ब्लॉक: शहर के पोस्ट ऑफिस मोड़ से संत कोलंबा कॉलेज गेट तक 2021 में पेबर ब्लॉक लगाया गया था. इस पर पीडब्ल्यूडी ने लाखों रुपया खर्च किया था. अब लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि दो साल में ऐसा क्या हो गया कि विभाग को अच्छी खासी हालत में लगे पेबर ब्लॉक को उखाड़ कर फिर से लगाना पड़ रहा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने कहा कि सड़क कालीकरण होने से सड़क की ऊंचाई बढ़ जायेगी और पेबर ब्लॉक नीचे हो जायेगा. उसे लेबल के लिए यह कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें