विभाग की कार्यशैली से अचंभित हैं शहर के लोग
पेबर ब्लॉक उखाड़ कर फिर से लगाने की तैयारी
पेबर ब्लॉक उखाड़ कर फिर से लगाने की तैयारी
अभियंता की दलील: कालीकरण होने से सड़क की ऊंचाई बढ़ जायेगी हजारीबाग. पीडब्ल्यूडी ने अच्छी खासी सड़क पर लगे पेबर ब्लॉक उखाड़ कर फिर से लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिये टेंडर निकाला है. इस सड़क के निर्माण पर विभाग एक करोड़ से अधिक खर्च करेगा. निविदा लेने वाली कंपनी ने सड़क पर लगे पेबर को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया है. सोमवार को संत कोलंबा कॉलेज मोड़ नीलांबर पीताबंर चौक से काॅलेज गेट तक पेबर ब्लॉक को उखाड़ दिया गया है. दोनों तरफ के फुटपाथ पर लगे पेबर ब्लॉक को जेसीबी की सहायता से उखाड़ा जा रहा है. बाद में इसी पेबर ब्लॉक को फिर से लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है