भवन बन कर तैयार, लेकिन लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

: दोनों भवनों को हैंडओंवर नहीं किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:14 PM

: दोनों भवनों को हैंडओंवर नहीं किया गया है बरही. बरही में कई भवन बन कर तैयार हैं. जनहित के जिस उद्देश्य से यह भवन बनाया गया है, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है. इसे लेकर किसी को कोई अधिकारी चिंतित नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में इन भवनों का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है. हालांकि अधिकारियों की दलील है कि इन भवनों को अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है, जिस वजह से वहां काम शुरू नहीं हो पाया है. भवन को हैंडओवर करते ही लोगों को यहां सुविधा मिलनी शुरू हो जायेंगी. नहीं हो रही है पैथोलॉजी जांच : बरही अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन बन कर तैयार है. तत्कालीन विधायक उमाशंकर अकेला ने 11 अप्रैल 2023 को इसका शिलान्यास किया था. भवन का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने 15वें वित्त के 49 लाख की राशि से किया है. इस ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था होनी है, पर यह व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं की जा सकी है. जिससे आम आदमी को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी: बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि संवेदक ने नवनिर्मित भवन हजारीबाग के सिविल सर्जन को हैंडओवर नहीं किया है. भवन के हैंडओवर होते ही पैथोलॉजी की सेवा शुरू कर दी जायेगी. मानक प्रयोगशाला में जांच नहीं : बरही अंचल परिसर में कार्यकारी मानक प्रयोगशाला भवन का निर्माण कई माह पहले पूरा हो चुका है. इसका निर्माण खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के तहत हुआ. शिलान्यास 23 जनवरी 2024 को तत्कालीन सांसद जयंत सिन्हा व तत्कालीन विधायक अकेला यादव ने किया था. इस मानक प्रयोगशाला में जनवितरण के खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के मानक की जांच की जानी है. ताकि कार्डधारियों को सही गुणवत्ता व उचित मात्रा में अनाज मिल सके. निर्माण के पूर्ण होने के कई महीने के बाद भी इसमें कोई काम नहीं हो रहा है. यह निर्माण के बाद से बंद ही है. भवन के सामने झाड़ियां उग आयी हैं. भवन विभाग को हैंडओवर नहीं किया है : बरही प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व प्रभारी एजीएम संजय यादव ने बताया कि भवन विभाग को अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version