लकड़बग्घा और जंगली हाथियों से दहशत में हैं लोग

पशु मालिक मवेशियों को चराने जंगल लेकर गया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:14 PM

टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के जंगल में लकड़बघ्घा के हमले में एक बैल की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. सिझू निवासी किसान सीताराम महतो ने बताया कि मवेशियों को चराने जंगल लेकर आये थे. उसी दौरान लकड़बग्घा ने मवेशियों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बैल की मौत हो गयी. ज्ञात हो कि छह नवंबर को भेड़िया ने जेरूवाडीह, मायापुर और मंडपा के चार लोगों को हमला कर घायल कर दिया था. इधर, 23 की संख्या में जंगली हाथी दारू प्रखंड और हजारीबाग में डेरा जमाये हुए हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.

मारपीट की अलग-अलग घटना में दो घायल :

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में मारपीट की अलग-अलग घटना में दो लोग घायल हो गये. बुधवार की सुबह मारपीट में मासीपीढ़ी निवासी 55 वर्षीया तुलिया देवी (पति गुजर महतो) तथा कोनहराखुर्द निवासी 35 वर्षीय अफजल अंसारी (पिता स्व मोहम्मद यासीन) घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

बैंक में रुपये के लेनदेन को लेकर दो लोगों में विवाद,

हजारीबाग. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में रुपये लेनदेन को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख बैंक अधिकारियों ने कोर्रा पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद कोर्रा पुलिस एसबीआई पहुंच कर दोनों लोगों को थाना ले गयी. दोनों से थाना में अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार, थाना लाये गये एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बैंक से जबरन रुपये की निकासी करा कर लेने का प्रयास कर रहा था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. एसआई महेश पासवान ने बताया कि बैंक में विवाद करने वाले दो लोगों को थाना लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version