बड़कागांव के पर्यटन स्थलों में लोगों ने मनाया पिकनिक
सैलानियों ने झरनों में नहाया, वादियों को निहारा
बड़कागांव. नया साल 2025 के पहले दिन बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न मनोरम स्थलों पर सैलानी जुटे. स्थानीय लोग एवं बाहर से आये पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे थे. अधिकतर परिवारों ने प्रकृति की गोद में पिकनिक मनायी. बड़कागांव के बुढ़वा महादेव, डुमारो नदी, द्वारपाल गुफा, छगरी गोदरी गुफा, डुमारो गुफा, इसको गुफा, बरसो पानी, बादम के गट्टी कोचा झरना, सांढ़ के महुडरवा, राजदहा नदी, नापोखुर्द के मुरली पहाड़, जुगरा का पैलवा पहाड़, इसको गुफा, टिप टिपवा झरना समेत दर्जन स्थलों पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रही. बुढ़वा महादेव स्थित डुमारो नदी में सबसे अधिक सैलानियों की भीड़ उमड़ी. नववर्ष की पहले दिन बुढ़वा महादेव मंदिर में शिवलिंग पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. लोगों ने गुफाओं को निहारा. दर्जनों झरना एवं जलप्रपात एवं रमणीक स्थलों का आनंद लिया. पर्यटको ने बरसों पानी में ताली बजा कर पानी बरसाया. राजा दलेल सिंह का किला एवं नाग फन आकर के चट्टानों में लोगों ने सेल्फी ली. वहीं पिकनिक मनाने वाले युवकों की टोली डीजे साउंड लेकर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है