शहनाज अख्तर के भजन पर झूमते रहे लोग श्रद्धालु
श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन
श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन
बरकट्ठा. प्रखंड के तुईयो में श्रीश्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ भगवती, हनुमंत सह विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा का समापन हो गया. चार फरवरी से शुरू नौ दिवसीय यज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुति दी गयी और प्रसाद का वितरण किया गया. बुधवार की रात प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रमुख सुरजी देवी, मुखिया शंकर रविदास, यज्ञ समिति के संयोजक आईपी भारती, अध्यक्ष उत्तीम महतो, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, विनोद भगत, सचिव बसंत कुमार, उपसचिव वीरेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार, कुलदीप पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को देखने व सुनने तुइयो गांव के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. शहनाज अख्तर के भजन चढ़ गया मुझको भगव रंग…, छुम छुम छनानना बाजे…, अंबा माई उतरी है बाग में…, पंडा कराये रहो पूजा… आदि भजन पर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे. यज्ञ में अयोध्या से पधारे यज्ञाचार्य जयप्रकाश पांडेय तथा अवध धाम से आये प्रसिद्ध कथा वाचक विधांशु महाराज ने विधि विधान से अनुष्ठान संपन्न कराया. गुरुवार की रात राजू हलचल का भक्ति जागरण कार्यक्रम निर्धारित है. इस अवसर पर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, रविकांत चौधरी, फलजीत राणा, युगल प्रसाद, लालमणि प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, रामू राम, वीरेंद्र राणा, संदीप कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है