चौपारण के जंगल में हिरणों के झुंड को देख आवाक हुए लोग

सुबह और शाम के समय यह झुंड झाड़ियों और खुले मैदानों में दिखायी दे रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:07 PM

चौपारण. प्रखंड के वन प्रक्षेत्र के जंगलों में इन दिनों हिरणों का एक बड़ा झुंड देखा जा रहा है. सालों बाद प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस क्षेत्र में हिरणों काे गुरुवार को मनमोहक अंदाज में विचरण करता देख लोग आवाक रह गये. पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दृश्य किसी प्रेरणा से कम नहीं है. स्थानीय लोगों की माने, तो कई दिनों से सुबह और शाम के समय यह झुंड झाड़ियों और खुले मैदानों में दिखायी दे रहा है. इनका स्वाभाविक व्यवहार न केवल पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि ग्रामीणों के लिए भी यह एक खास अनुभव बन गया है. सुरक्षा की जरूरत: हिरणों की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल वन विभाग तक सीमित नहीं है. वन विभाग ने हिरणों को इस तरह घूमता हुए देख जंगल में गश्त बढ़ा दिया है. वनकर्मियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करें. वन समिति फुलवरिया के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि जैसे हम सब मिल कर जंगल की सुरक्षा कर रहें हैं, वैसे से ही सभी मिल कर इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version