23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: हजारीबाग में व्यक्ति को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, इलाके में मची सनसनी

Jharkhand Crime News : हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. लोगों को कहना है कि जिस इलाके में हत्या हुई वहां हमेशा नशेड़ी अड्डा बनाए रहते हैं.

Jharkhand Crime News, रेयाज खान(बरकट्ठा) : हजारीबाग जिला अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम जलहिया तुईयो वन क्षेत्र में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान ग्राम बंडासिंघा बिजली कुदर निवासी त्रिवेणी राणा 65 वर्ष पिता आतो राणा के रूप में हुई है. त्रिवेणी राणा कि हत्या उसके गले में गमछा से फांसी लगाने के बाद एक पेड़ में दोनों टांगों को फंसा खींचकर कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने शव को देखकर परिजनों को दी जानकारी

घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह खलिहान की ओर जा रहे लोगों की नजर पड़ने के बाद गांव में खबर आग की तरह फैल गई. मृतक के बेटे राजू राणा ने बताया कि उसके पिता बुधवार को कपका बाजार अपने कारपेंटर में उपयोग आने वाले औजार को धार करवाने गये हुए थे. रात को घर वापस नहीं लौटने पर उनकी काफी खोजबीन की गई पर पर कुछ पता नहीं चला. मृतक के शव से कुछ दूरी पर उनकी चप्पल, थैला और औजार पड़ा मिला है.

जिस रास्ते में हुई हत्या वह नशेड़ियों का अड्डा

मामले की सूचना मिलने पर गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, राणा समाज के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन राणा, पंसस प्रतिनिधि संजय कुमार साव घटनास्थल पहुंचे. मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तुईयो और बंडासिंघा मार्ग के बीच मैदान में प्रत्येक दिन दर्जनों नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. पूरे मैदान और इसके आस-पास के पेड़ों के नीचे शराब की बोतल, रैपर और अन्य आपत्तिजनक समान पड़ा मिलता है. जिसपर कई बार रोक लगाने की मांग मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय ने पुलिस प्रशासन से किया है.

पुलिस ने क्या कहा ?

थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है.

Also Read: Free Electricity: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड में जारी रहेगी बिजली फ्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें