आइसेक्ट विवि के फार्मेसी विभाग ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

हुटपा पंचायत में आइसेक्ट विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. लगभग 100 लोगों की रक्तचाप, मधुमेह, वजन, पल्स जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 4:49 PM
an image

हजारीबाग.

हुटपा पंचायत में आइसेक्ट विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. लगभग 100 लोगों की रक्तचाप, मधुमेह, वजन, पल्स जांच की गयी. फार्मेसी विभाग के डॉ आलोक राय की देखरेख में जांच हुई. नि:शुल्क दवा दी गयी. विभावि कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि इस तरह के शिविर नागरिकों के स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर बनाने में सहायक होता है. नियमित स्वास्थ्य जांच से कई गंभीर बीमारियों का समय रहते पता चल जाता है. अलग-अलग गांवों और पंचायतों में ऐसे शिविर लगाये जायेंगे. कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा के नायक होते हैं. मौके पर डॉ आलोक राय, सहायक प्राध्यापक यशवंत कुमार, रोहित लाल, कुंवरजीत कुमार, छात्रों में भोला, सलमान, पवन, रीतलाल, खुश्बू, पूनम, लक्ष्मण, नितीश, रविशंकर, अर्जुन ठाकुर, जिशान खान, उर्मिला, पूजा, रितिका राज, सचिन, विकास, सुजीत समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version