गांव की बेटी का किरदार निभा श्रुति बटोर रही है सुर्खियां

वेब सीरीज का पहला एपिसोड 24 नवंबर को रांची मे रिलीज किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:45 PM

पदमा. पदमा की बेटी श्रुति राज लक्ष्मी (पिता रवि वर्मा) वेब सीरीज अंग्रेजी सपने में गांव की बेटी का किरदार निभा कर खूब सुर्खियां बटोरी है. पांच एपीसोड के इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड 24 नवंबर को रांची मे रिलीज किया गया था. जिसमें गांव के बच्चों काे शहर जाकर पढ़ने और अपने कैरियर बनाने में संघर्ष की कहानी को दमदार तरीके से दर्शाया गया है. इस सीरीज में श्रुति गांव की बेटी तारा का किरदार निभाया है. जो एक साधारण परिवार की बेटी है और अपने सपने को पूरा करने शहर जाती है. जहां उसे अपने सपनों को पूरा करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ता है. सीरीज का निर्माण फिल्ज फिल्म्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले आकर्ष दीप सिन्हा के निर्देशन में किया गया है. शूटिंग रांची, जमशेदपुर और खलारी में की गयी है. मुख्य कलाकार सन्नी सिंह, ऋतिक राज, श्रुति राज़ लक्ष्मी और कशिश सारावगी ने निभायी है. सीरीज को फिल्म व वेब सीरीज की रेटिंग तय करने वाली एजेंसी एलएमबीडी में भी शामिल किया गया है. साथ ही झारखंड स्तर पर बेहतर फिल्म और मनोरंजन के लिए बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड से सीरीज के पूरे टीम को सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version