22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी, कहा-बीजेपी के रहते कोई नहीं खत्म कर सकता आरक्षण

पीएम मोदी ने हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि बीजेपी के रहते कोई भी आरक्षण खत्म नहीं कर सकता. इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीन कर अपने खास वोट बैंक को देना चाहती है.

PM Modi : प्रदेश भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर बुधवार को हजारीबाग में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र हमेशा से दलित, ओबीसी और आदिवासी विरोधी रहा है. कांग्रेस दलित, आदिवासी, ओबीसी का आरक्षण खत्म करना चाहती है. भाजपा के रहते कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है. गांव-गरीब का विकास करना है, तो भाजपा को लाना होगा. कांग्रेस-झामुमो से राज्य को मुक्त कराना होगा. आनेवाला चुनाव झारखंड के लिए नयी सुबह होगी, नया सबेरा होगा.

कांग्रेस ने आदिवासी जन नायकों के साथ अन्याय किया, अपने परिवार के बेटी-बेटियों को पहचान दिलायी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी नायकों के साथ अन्याय किया. अपने परिवार के बेटे-बेटियों को पहचान दी. उनके नाम पर ही योजनाओं और सड़कों का नाम रखा. ऐसे परिवारवाद की सोच ने देश का नुकसान किया है. हमारी सरकार ने आदिवासी नायकों को पहचान दी है. देशभर में आदिवासी म्यूजियम खोले गये. भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिन को जनजातीय गौरव दिवस बनाया. धरती आबा के नाम पर नयी योजना की आज शुरुआत हुई है. जनजातीय गांवों तक योजना पहुंचेगी. सड़क, मोबाइल कनेक्टिविटी, पक्का मकान, घर-घर नल सहित कई योजना चलेगी. इस योजना में केंद्र सरकार के 15 विभाग मिल कर अभियान में काम करेंगे.

झारखंड को आरजेडी ने लूट का ठिकाना बनाया था, अपराधियों को सेफ हाउस बना कर रखा था

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड राज्य के लिए संघर्ष किया और उसके सपनों को भी पूरा किया. स्वर्गीय अटल जी ने अलग झारखंड राज्य बनाया. राजद अलग राज्य का विरोध कर रहा था. झारखंड को लूट का ठिकाना और अपराधियों का सेफ हाउस बना कर रखा था. कांग्रेस तब इनको बचा रही थी. वे राजद के साथ थे.

परिवर्तन यात्रा केवल राजनीतिक यात्रा नहीं, संकल्प यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के विकास में लगी है. राज्य सरकार विकास को पटरी से उतारने में लगी है. झारखंड के विकास की सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस, जेएमएम और राजद का गठबंधन है. यह परिवर्तन यात्रा केवल राजनीतिक यात्रा नहीं है. संकल्प यात्रा है. झारखंड के विकास के लिए यह परिवर्तन यात्रा है. गरीबों को घर मिले, भ्रष्टाचार खत्म हो, जल-जंगल-जमीन बचे, आदिवासी समाज बचे, इसके लिए परिवर्तन यात्रा है.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी ने आदिवासियों को दिया गिफ्ट, मोदी को देखने के लिए घंटों इंतजार करते रहे समर्थक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें