हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 17 दिनों में दूसरी बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. 2 अक्टूबर को वे हजारीबाग की धरती से कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा वे मटवारी गांधी मैदान में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा महासभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे 3 घंटे 25 मिनट तक प्रदेश में ही रहेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम की डिटेल्स
दोपहर 1:10 बजे : विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग
दोपहर 1:30 बजे : हजारीबाग के लिए हेलीकॉप्टर से रवानगी
दोपहर 1:55 बजे : हजारीबाग में जेपीए हेलीपैड पर लैंडिंग
दोपहर 2:00 बजे : विनोवा भावे विवि में सरकारी कार्यक्रम स्थल
दोपहर 2:45 बजे : मटवारी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना
शाम 5:05 बजे : हेलीपैड से रांची के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना
शाम 5:30 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन
शाम 5:45 बजे : विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना
Also Read: PM Modi के लिए रांची से मंगवाया गया है यह स्पेशल कार, इसी पर सवार होकर लोगों का करेंगे अभिवादन
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के आगमन को लेकर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. हजारीबाग शहर में सभी मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. अभी तक एक सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं. नगवां हवाई अड्डा से विभावि तक और विनोबा भावे विश्वविद्यालय से जिला परिषद चौक से मटवारी गांधी मैदान सिंघानी चौक तक सीसीटीवी लगाया गया है. इसके अलावा इंद्रपुरी चौक, कार्यक्रम स्थल के ब्रांच रोड में भी कैमरे लगाये गये हैं. प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर अग्निशमन विभाग के छह दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है.
हजारीबाग में ढाई घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग में तीसरी बार आ रहे हैं. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को दो बजे हजारीबाग पहुंचेंगे. वह साढ़े चार बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौटेंगे.
कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाके का लिया जा रहा जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस विभाग की ओर से भी कर लिया गया है. प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए एक खास तरह की तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है. ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है.
Also Read: PM Modi Gifts: दुर्गा पूजा से पहले किसानों को तोहफा, आय बढ़ाने के लिए पीएम आशा योजना को मंजूरी