PM मोदी कल आयेंगे हजारीबाग, सुबह 5 बजे से इस इलाके में निषेधाज्ञा लागू, जानें उनका पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी कल हजारीबाग दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे जनजातीय उन्नत ग्राम योजना की शुरूआत करेंगे. उनके पूरे कार्यक्रम की जानकारी मिल चुकी हैं.
हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक दिवसीय दौरे पर दो अक्तूबर को झारखंड आ रहे हैं. वे दिल्ली से विशेष विमान से दोपहर 1:10 बजे रांची पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग जायेंगे. जहां सबसे पहले वे विनोबा भावे विवि परिसर में ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना’ का शुभारंभ करेंगे. झारखंड में इसके लिए 4000 गांवों को चुना गया है. पीएम कई एकलव्य विद्यालयों का उदघाटन करेंगे. साथ ही ‘पीएम जनमन कार्यक्रम’ का शुभारंभ करेंगे.
परिवर्तन यात्रा महासभा को करेंगे संबोधित
वहीं, पीएम मोदी (PM Modi) हजारीबाग के मटवारी में आदिवासी समूह के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. इसके अलावा भाजपा के ‘परिवर्तन यात्रा महासभा’ को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग से वापस रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लौटेंगे. यहां से वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जायेंगे.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट नो ड्रोन जोन घोषित, निषेधाज्ञा :
रांची प्रशासन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैरागलाइडिंग और हॉट एयर बलून पर पूर्ण रूप से रोक लगायी है. इसको लेकर रांची के सदर एसडीओ ने नो ड्रोन जोन घोषित किया है. इस क्षेत्र में दो अक्तूबर को सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
मिनट टू मिनट
दोपहर 1:10 बजे : विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग
दोपहर 1:30 बजे : हजारीबाग के लिए हेलीकॉप्टर से रवानगी
दोपहर 1:55 बजे : हजारीबाग में जेपीए हेलीपैड पर लैंडिंग
दोपहर 2:00 बजे : विनोवा भावे विवि में सरकारी कार्यक्रम स्थल
दोपहर 2:45 बजे : मटवारी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना
शाम 5:05 बजे : हेलीपैड से रांची के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना
शाम 5:30 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन
शाम 5:45 बजे : विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना