हजारीबाग : प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 2 अक्टूबर को हजारीबाग में रहेंगे. जहां वे विनोबा भावे विश्व विद्यालय से कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसके बाद वे मटवारी मैदान के लिए रवाना होंगे और बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे. इसके बाद एक खास कार से विवि जाएंगे. यह वाहन बुलेटप्रुफ होगा.
प्रधानमंत्री के काफिले में होंगी तीन स्पेशल गाड़ियां
प्रधानमंत्री के काफिले में तीन स्पेशल गाड़ियां होगी. एक वाहन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार होंगे. इसी वाहन से नरेंद्र मोदी हेलीपैड से विभावि सभा स्थल जायेंगे. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन रांची से रोड शो के लिए एक सुजकी कंपनी का स्पेशल वाहन मंगाया है. सूत्रों की मानें तो पीएम इसी गाड़ी से मटवारी गांधी मैदान सभा स्थल का चक्कर लगा लोगों का अभिवादन करेंगे. यह वाहन पांच सीट का है.
जिला परिषद चौक से मटवारी गांधी मैदान तक बैरिकेडिंग
जिला परिषद चौक से मटवारी गांधी मैदान चौक तक बैरिकेडिंग की जा रही है. दो अक्टूबर को विशेष ट्रैफिक व्यवस्था शहर में रहेगी. दो अक्टूबर की सुबह से ही शहर के प्रवेश मार्गों पर ट्रैफिक के कड़े इंतजाम रहेंगे. शहर की सड़कों पर छोटी और बड़ी सवारी वाहनों पर रोक रहेगी. रांची की ओर से आने वाले सवारी वाहन भारत माता चौक फोर लेन बाइपास से निकलेंगे. पटना से आनेवाले वाहन नगंवा टोल प्लाजा से बाइपास होते हुए गुजरेंगे.
अतिक्रमण हटाया गया
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन रूट से अतिक्रमण हटाया गया. मटवारी गांधी मैदान के दोनों ओर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड, पीटीसी, नया समाहरणालय सहित कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया.
Also Read: PM Modi Gift: आदिवासियों के उत्थान पर मोदी सरकार करेगी 79 हजार करोड़ खर्च, झारखंड को भी होगा फायदा