PM Modi Jharkhand Visit: हजारीबाग-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को हजारीबाग से देश को 83,300 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही पूरे देश के लिए ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत करेंगे. इस अभियान पर 79,150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे. 40 एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन और 25 एकलव्य स्कूलों की आधारशिला रखेंगे. मटवारी मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन भी करेंगे. मंगलवार को केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री जुएल उरांव ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
17 दिनों में दूसरी बार झारखंड का दौरा
झारखंड में प्रदेश भाजपा के ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोगनाडीह से की थी. पिछले 17 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह झारखंड का दूसरा दौरा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आये थे. उन्होंने यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. साथ ही प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित सभा को भी संबोधित किया था. इधर, हजारीबाग में होनेवाले प्रधानमंत्री के दोनों कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व प्रदेश भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिन के 1.10 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे.
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ेंगे पांच करोड़ से अधिक जनजातीय लोग
‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 प्रखंडों में पांच करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को जोड़ा जायेगा. इसका उद्देश्य केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों और विभागों द्वारा सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य , शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण विकास करना है. जनजातीय समुहों के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 25 इएसआरएस की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमजोर जनजातीय समुदाय से संवाद करेंगे. पीएम जनमन के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें 1380 किलोमीटर से अधिक सड़कें, 120 आंगनबाड़ी, 250 बहुउद्देशीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल हैं. इसके अलावा तीन हजार गांवों में 75 हजार से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीजीटी) के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल मेडिकल इकाइयों का संचालन और 500 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन की शुरुआत होगी.
ये है पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 1:10 बजे : विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग
- दोपहर 1:30 बजे : हजारीबाग के लिए हेलीकॉप्टर से रवानगी
- दोपहर 1:55 बजे : हजारीबाग में जेपीए हेलीपैड पर लैंडिंग
- दोपहर 2:00 बजे : विनोवा भावे विवि में सरकारी कार्यक्रम स्थल
- दोपहर 2:45 बजे : मटवारी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना
- शाम 5:05 बजे : हेलीपैड से रांची के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना
- शाम 5:30 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन
- शाम 5:45 बजे : विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना
Also Read: PM Modi 3 घंटे 25 मिनट रहेंगे झारखंड में, दो अक्टूबर को ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम