चोरी की दो घटना को अंजाम देनेवाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बड़ीबाजार टीओपी क्षेत्र में चोरी व छिनतई की दो अलग-अलग घटना को अंजाम देनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आरोपियों के पास से चोरी के सामान के साथ जेवर और नकद बरामद
हजारीबाग.
बड़ीबाजार टीओपी क्षेत्र में चोरी व छिनतई की दो अलग-अलग घटना को अंजाम देनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. चोरी की तीन घटना को अंजाम देनेवाला आरोपी सोनू पासवान पिता सुरेश पासवान खिरगांव खान रोड निवासी है. इसपर बड़ीबाजार टीओपी में चोरी व छिनतई के तीन मामले दर्ज हैं. इसके घर से चोरी के एक 21 इंच के टीवी, कैनन कंपनी और सोनी कंपनी के दो कैमरा, कैमरा के लैंस, चार्जर, नौ पेन ड्राइव, मोबाइल की पैड, दो मोबाइल, आकाश ज्वेलर्स का एक बैग, एक टाइल्स कटर, एक हाइलोजन, चांदी का दो पायल, सोना जैसा जेवर में दो टॉपस, एक जोड़ा झुमका, चार अंगुठी, पांच चांदी का बिछिया, एक नथीया, एक मंगटीका समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशिष ने बताया कि आरोपी सोनू पासवान पर कोर्ट से वारंट जारी था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर बड़ीबाजार पुलिस छापेमारी करने पहुंची. पुलिस जब आरोपी सोनू के घर पहुंची तो उसके घर वाले अंदर जाने से रोकने लगे. संदेह होने पर महिला पुलिस को बुलाकर आरोपी के घर सर्च किया गया. इस क्रम में चोरी के सामान बरामद हुए. एसडीपीओ ने कहा कि रविवार को गिरिडीह जिला के सरिया गांव के विवेक कुमार मोदी से संत स्टीफन के समीप तीन आरोपियों ने मोबाइल और पांच सौ रुपये की छिनतई की. तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों के सहयोग से आरोपी की पहचान हुई. इधर, लूट और छिनतई करनेवाले दो आरोपियों को बड़ीबाजार टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों में लौहसिंघना के मंडई कला के दाउद उर्फ सालीक खान पिता सलीम खान और आजाद गली नंबर दो के सैयद मोजमबील पिता स्व मो रिजवान है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल, एक बुलेट और 4600 रुपये नगद बरामद हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है