45 लाख के लोहे के पाइप चोरी कर 50 हजार में बेचा, दो गिरफ्तार
बड़कागांव खरांटी गांव स्थित प्रभा एनर्जी नवनिर्मित गैस प्लांट से लोहे के पाइप चोरी मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पकड़े गये आरोपी
नवनिर्मित गैस प्लांट से लोहे के पाइप चोरी मामले का खुलासा
हजारीबाग.
बड़कागांव खरांटी गांव स्थित प्रभा एनर्जी नवनिर्मित गैस प्लांट से लोहे के पाइप चोरी मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों में खरांटी गांव के बासुदेव यादव उर्फ बासु पिता आंदु यादव और चोपदार बलिया के वकील अहमद उर्फ मुन्ना पिता स्व साकिर अहमद है. पाइप बेचने से मिली 50 हजार रुपये को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और एसपी अरविंद कुमार सिंह को मिली सूचना पर पुलिस ने छापामारी किया. इसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. आरोपी बासुदेव पाइप बेचे जाने से मिली राशि को छज्जा में छुपाकर रखा था. आरोपी की निशानदेही पर छुपाये गये 50 हजार रुपये बरामद किया. सीसीआर डीएसपी ने कहा कि 26 अगस्त की रात प्रभा एनर्जी नवनिर्मित गैस प्लांट से 45 लाख रुपये मूल्य के लोहे के पाइप चोरी हुई थी. इस संबंध में प्रभा एनर्जी कंपनी ने बड़कागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है