सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रोड जाम, 16 पर प्राथमिकी

सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रोड जाम के आरोप में पुलिस ने 16 नामजद और 100 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 7:36 PM
an image

चौपारण.

सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रोड जाम के आरोप में पुलिस ने 16 नामजद और 100 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है. ज्ञात हो कि 17 जुलाई को सड़क दुर्घटना में दूध विक्रेता जगदीश यादव की मौत एक पिकअप वैन की चपेट में आने से हो गयी थी. घटना से नाराज पेटादारी व पिपरा के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-टू को जाम कर दिया था. जाम हटाने पहुंची पुलिस के साथ भीड़ में कुछ लोगों ने बदशलूकी की. पुलिस के खिलाफ बेवजह नारेबाजी करने लगे. उसके बाद घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह हल्का बल का प्रयोग कर जाम को हटाया. तब आवागमन बहाल हो सका था.

नामजद प्राथमिकी :

संतोष यादव पिता कैलाश यादव, दीनानाथ महतो पिता कृष्णा महतो, मुकेश यादव पिता ठकुरी यादव, सिकन्दर यादव पिता धानो यादव, सूरज यादव, सौरभ यादव पिता प्रेम यादव, राहुल भूइयां पिता शंकर भूइयां, सुभांशु यादव पिता रामदयाल यादव, प्रभाकर यादव पिता हुलास यादव, ललन महतो पिता गिरधारी महतो, दिनेश महतो पिता कृष्णा महतो, द्वारिकानाथ प्रसाद, प्रेम यादव पिता मिसर यादव, शंकर यादव पिता चन्द्रदेव यादव सभी पेटादरी, थाना-मयूरहंड, जिला-चतरा व पवन राणा पिता राजकुमार राणा, नीरज साव पिता सत्रुधन साव, दोनों ग्राम पिपरा थाना चौपारण के नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version