अवैध कारोबार को संरक्षण दे रही है पुलिस : व्यवसायी संघ

अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया जाता है, तो आंदोलन करने को बाध्य होगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:54 PM

इचाक. सिझुआ हाई स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को हजारीबाग, इचाक, पदमा और सिंदूर के छड़ सीमेंट अधिकृत व्यवसायी संघ की बैठक हुई. बैठक में एनएच 33 में हजारीबाग से बरही के बीच होटलों एवं अन्य जगहों पर सीमेंट के अवैध कारोबार व अवैध रूप से छड़ कटाई पर चिंता जतायी. व्यवसायियों का कहना है कि अवैध कारोबार से अधिकृत व्यवसायी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे लाेगों पर पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने जरूरत है, पर ऐसा नहीं कर इन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है. पिछले दिनों अवैध कारोबार से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने छापामारी की, जिसमें लाखों रुपये का सामान पकड़ा गया था. कंपनी के अधिकारी ने सामान को जब्त करने की अपील प्रशासन से की थी, परंतु प्रशासन आज तक उसे सीज नहीं कर पाया. अगर अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया जाता है, तो अधिकृत व्यवसायी संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. बैठक की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद मेहता ने की. संचालन सुधाकर कुमार ने किया. बैठक में संजय कुमार अग्रवाल, विनय कुमार धवन, संजय प्रसाद मेहता, सुमन कुमार, राजू प्रसाद, वीरेंद्र कुमार मेहता, धर्मेंद्र प्रसाद मेहता समेत अन्य व्यवसायी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version