50 वर्ष से अधिक उम्रवाले पुलिस पदाधिकारी कोरोना संबंधी ड्यूटी से अलग
हजारीबाग जिले में पदास्थापित 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना महामारी से संबंधित ड्यूटी से अलग किया गया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद एसपी कार्तिक एस ने इस नियम को लागू किया है.
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में पदास्थापित 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना महामारी से संबंधित ड्यूटी से अलग किया गया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद एसपी कार्तिक एस ने इस नियम को लागू किया है. इस दायरे में कई डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार आयेंगे. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना महामारी की ड्यूटी से अलग रखने की मांग की थी. पुलिस एसोसिएशन की मांग को स्वीकृत करते हुए मुख्यालय ने जिले के एसपी को आदेश जारी किया है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि वैसे पुलिस पदाधिकारियों से कोरोना महामारी में ड्यूटी नहीं ली जायेगी, जिस पुलिस पदाधिकारी का उम्र 50 वर्ष से अधिक हो.