19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार

पुलिस की दलील: तय मानक से अधिक साउंड में डीजे बजा रहे थे युवक

प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार

पुलिस की दलील: तय मानक से अधिक साउंड में डीजे बजा रहे थे युवक

हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखे गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन कराने गये मुफस्सिल थाना के एएसआई स्वपन कुमार राय के साथ मारपीट की गयी, जिसमें वे घायल हो गये. मुफस्सिल पुलिस ने एएसआई के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवकों सत्यम पासवान (पिता प्रदीप पासवान) और होरिल यादव (पिता टेकलाल यादव, लाखे निवासी) को गिरफ्तार किया है. प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज ध्वनि से डीजे बजाने पर डीजे सहित वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घायल एएसआई स्वपन राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गिरफ्तार दोनों युवकों समेत पांच-छह अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. क्या है मामला : लाखे मुहल्ला के मुन्नीलाल पान दुकान के समीप मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इस मुहल्ले के युवक चार फरवरी की देर रात मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे. इस दौरान मानक ध्वनि से अधिक ऊंची ध्वनि में डीजे बजाया जा रहा था. प्रतिनियुक्त एएसआई स्वपन राय डीजे को मानक ध्वनि में बजाने के लिए कहा. इससे नाराज होकर विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों ने एएसआई स्वपन राय के साथ मारपीट कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और डीजे को जब्त कर लिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट हुई है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनो आरोपी को मेडिकल जांच करा कर न्यायिक हिरासत भेजने की कार्रवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें