profilePicture

Jharkhand: विनायक होटल में पुलिस की छापेमारी, जुआ खेलते 19 लोग पकड़े गये, 2.88 लाख रुपये जब्त

हजारीबाग मटवारी स्थित श्री विनायक होटल में पुलिस ने 18 फरवरी को छापामारी की. जुआ अड्डा से 2.88 लाख पुलिस ने जब्त किया है. जुआ खेल रहे 19 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 2:07 PM
an image

हजारीबाग मटवारी स्थित श्री विनायक होटल में पुलिस ने 18 फरवरी को छापामारी की. जुआ अड्डा से 2.88 लाख पुलिस ने जब्त किया है. जुआ खेल रहे 19 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. निजी मुचलके पर सभी जुआरियों को छोड़ दिया गया. इस संबंध में श्री विनायक होटल के संचालक अशोक सिंह समेत 20 लोगों पर कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि एसपी मनोज रतन चोथे की सूचना पर श्री विनायक होटल में छापामारी की गयी है. होटल के सबसे ऊपरी तल्ले स्थित एक कमरे में जुआरी जुआ खेल रहे थे. कमरे में 19 लोग थे. जुआ अड्डा से 2.88 लाख एक सौ 10 रुपये सहित प्लेइंग कार्ड जब्त हुआ है.

पुलिस के अनुसार होटल संचालक अशोक सिंह द्वारा होटल में जुआ खेलाया जा रहा था. जुआ खेल रहे विजय प्रसाद, यशवंत प्रसाद मेहता, अमित कुमार, सुधीर कुमार, अभय कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार, सिकंदर प्रसाद मेहता, विपिन कुमार मेहता, गणेश प्रसाद मेहता, संतोष कुमार मेहता, लालजी कुमार, सुबोध कुमार, अभिषेक कुमार मेहता, सतीश कुमार, देवानंद पांडेय, नीरज कुमार, विनोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, विजय प्रसाद मेहता को कोर्रा पुलिस ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version