खरिका गांव में विवाहिता की मौत, हत्या का मामला दर्ज

खरिका गांव निवासी पवन पासवान की पत्नी पुष्पा देवी का शव पुलिस बुधवार को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 6:16 PM

पति पुलिस के हिरासत में, पूछताछ जारी

कटकमसांडी.

खरिका गांव निवासी पवन पासवान की पत्नी पुष्पा देवी का शव पुलिस बुधवार को संदिग्ध अवस्था में बरामद किया. पुष्पा देवी के परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इसमें पति सहित सात लोगों को आरोपी बनाया है. पति पवन कुमार पासवान पिता लखन पासनवान, संगीता देवी पति दिनेश पासवान, कंचन देवी पति लखन पासवान, विजय पासवान और अंजय पासवान दोनों के पिता स्व पारो पासवान, लखन पासवान और पवन पासवान की तीनों बहन शामिल है. पुष्पा देवी के भाई बद्री पासवान पिता दुधेश्वर पासवान महथा थाना बारूण जिला औरंगाबाद बिहार ने कटकमसांडी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. कहा है कि बहन पुष्पा देवी का विवाह 14 जुलाई 2021 को कटकमसांडी के खरिका निवासी पवन पासवान के साथ हिन्दू रीति रिवाज से इटखोरी भद्रकाली मंदिर में कराया था. शादी के बाद से लड़का पवन पासवान पुष्पा देवी को बाइक दहेज के रूप में मांग करता था. पति पवन पासवान शादी के बाद से आज तक पुष्या देवी को मायके नहीं जाने दिया. पुष्पा की एक डेढ़ वर्ष की बच्ची है. 17 सितंबर को बहन ने मोबाइल 9341755244 से तीन बजकर 10 मिनट में फोन कर बताया कि पवन भाभी के साथ अवैध संबंध है. शायद वह मुझे जान से मार सकते हैं. मुझे औरंगाबाद आने की बात कहीं. इस बीच विचार कर रहे थे, तभी अचानक 5.56 बजे शाम में फोन आया कि पुष्पा को सांप काटने से मौत हो गयी. आनन-फानन में 11 बजे रात खरिका गांव पहुंचे. बहन का शव जमीन पर पड़ा था. गले में निशान थे. इसकी सूचना कटकमसांडी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. कहा कि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. मृतका के पति पवन कुमार पासवान को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version