हजारीबाग. पांच जिलों का आतंक आलोक जी उर्फ राहुल तुरी का एनकाउंटर करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा गया है. यह जानकारी हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि आलोक जी उर्फ राहुल तुरी कुख्यात अपराधी था. उसकी पांच जिले की पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस के लिए आलोक सिरदर्द बना हुआ था. आलोक उर्फ राहुल तुरी की मौत के बाद क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि धीमी हो गयी है. पुलिस द्वारा अपराधी को एनकाउंटर करने से पुलिस का मनोबल बढ़ा है. एसपी ने कहा कि पुलिस का मनोबल और बढ़ाने के लिए एनकाउंटर टीम के सदस्यों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा मुख्यालय से की गयी है.
11 जनवरी को हुआ था एनकाउंटर : हजारीबाग व रामगढ़ जिले की संयुक्त पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि राहुल तुरी कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा जंगल में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना की पुष्टि करने के बाद टीम मुरपा जंगल पहुंची. पुलिस को देख कर राहुल तुरी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राहुल तुरी को मार गिराया. वहीं उसके एक साथी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि आठ जनवरी को झामुमो नेता सह सीसीएल कर्मी संतोष सिंह की हत्या हुई थी. राहुल तुरी ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली थी. इसी हत्या के बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है