12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा बाजार थाना के पुलिसकर्मी और कांस्टेबल निकले पॉजिटिव

हजारीबाग बड़ा बाजार थाना के दो पुलिस पदाधिकारी और एक कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बड़ा बाजार थाना में शनिवार को अन्य 70 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के स्वाब का सैंपल लिया गया. इस तरह कोरोना जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 523 हो गयी है. 255 लोगों का इलाज जिला के 13 कोविड केयर हॉस्पिटल में चल रहा है.

हजारीबाग : हजारीबाग बड़ा बाजार थाना के दो पुलिस पदाधिकारी और एक कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बड़ा बाजार थाना में शनिवार को अन्य 70 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के स्वाब का सैंपल लिया गया. इस तरह कोरोना जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 523 हो गयी है. 255 लोगों का इलाज जिला के 13 कोविड केयर हॉस्पिटल में चल रहा है.

बढ़ा जांच का दबाव: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तीन तरह से कोविड-19 की जांच हो रही है. पहला टूनेट मशीन, दूसरा मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलैब, तीसरा रैपिट एनटीजैन टेस्ट कीट है. कोरोना संक्रमितों की संख्या एकाएक बढ़ने के बाद संभावित लोगों की जांच सैंपल काफी संख्या में लिए जा रहे हैं. इस कारण जांच रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन लग रहे हैं. हजारीबाग के अलावा अन्य जिलों के स्वाब की जांच भी हो रही है. इससे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज कोरोना जांच करने में ओवर लोडेड हो गया है.

ऐसे हो रही है जांच

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक फीवर क्लिनिक बनाया गया है, जहां लोग जाकर सुबह नौ से एक बजे तक बीमारी के लक्षण को बतायेंगे. होने की गुंजाइश पर ऐसे लोगों का पंजीयन किया जाता है. दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच सदर अस्पताल परिसर में ही इन लोगों के स्वाब लिये जाते हैं. जांच रिपोर्ट छह घंटे में आती है. लेकिन सूची इतनी लंबी है कि दो से तीन दिनों रिपोर्ट आ रही है. हृदय रोगी, किडनी के रोगी एवं अन्य बीमारी से ग्रसित लोग डायलिसिस के रोगी को कोविड जांच रिपोर्ट के लिए पांच-पांच दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें