23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 नवंबर को पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना: एसपी

सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

हजारीबाग. विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान के सफल संचालन को लेकर रविवार को नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देश पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर शामिल थे. इस दौरान मतदान कर्मियों को इवीएम, वीवी पैट के कनेक्शन, संचालन और सभी मतदान प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में एसपी अरविंद कुमार सिंह, डीडीसी इश्तियाक अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, सदर एसडीएम अशोक कुमार, बरही एसडीम जोहन टुडू, जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती, प्रशिक्षक अनिल कुमार पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, राकेश रंजन, विनय कुमार सिंह मौजूद थे.

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही. विधि व्यवस्था से संबंधित घटना न हो, भयमुक्त वातावरण में मतदान हो, स्पीड वोटिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि बरकट्ठा, बरही एवं हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में मतदान 13 नवंबर को है, इसलिए पोलिंग पार्टियां 12 नवंबर को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी. मतदान कर्मियों को इवीएम व सामग्री ग्रहण के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. 21 बरही, 20 बरकट्ठा व 25 हजारीबाग के मतदान कर्मियों के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में पोलिंग पार्टी बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि सभी वाहनों में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम लगे होंगे.

डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि मतदान में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दें. मतदान समापन का समय शाम पांच बजे निर्धारित है. मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मजिस्ट्रेट वापस मतदान कर्मियों को पोल्ड इवीएम के साथ अपने रिसीविंग सेंटर में सुरक्षित लायेंगे. वाहन खराब होने पर इसकी सूचना अधिकारियों को दें. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, मतदान प्रक्रिया का संचालन उतना ही बेहतर तरीके से कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें